If Jalal Had Not Been Khuddar Jitendra Would Not Have Been A Superstar.<br />जलाल अगर खुद्दार न होते तो जितेंद्र सुपरस्टार न होते<br />#HappyBirthdayJitendra<br /><br />आज के इस वीडियो में बात करेंगे इस तरह किस्मत से मिली फिल्म फर्ज जलाल आगा के किस्मत से निकल गई और फिल्म फर्ज जलाल आगा के किस्मत से निकल कर जितेंद्र की झोली में आ गई उन दिनों जीतेंद्र हिंदी सिनेमा में बेहतर काम की तलाश में लगातार संघर्ष कर रहे थे जानेंगे इस रोचक कहानी को और साथ में यह भी जानेंगे जितेंद्र साहब के जीवन से जुड़ी कुछ और रोचक किस्सों के बारे में बने हम आपको बताएंगे जीतेंद्र साहब की बुक कौन सी गंदी आदत है जो आपको जानकर हैरानी होगी कि जितेंद्र साहब आखिर ऐसा क्यों करते हैं बने रहिए हमारे साथ नमस्कार दोस्तों मैं हूं विजय पांडे और आप देख रहे हैं गोल्डन मोमेंट्स पांडे<br />उनका जन्म 7 अप्रैल, 1942 को पंजाब में हुआ था। जितेंद्र का असली नाम रवि कपूर है। उन्होंने 22 की उम्र में फिल्म 'गीत गाया पत्थरों ने' से बतौर एक्टर बॉलीवुड में डेब्यू किया था। कई सुपरहिट फिल्मों में काम करने वाले जितेंद्र के जन्म के कुछ समय बाद उनका परिवार मुंबई के गिरगांव में स्थित एक चॉल में आकर बस गया था। इस चॉल का नाम श्याम सदम चॉल था। इस चॉल में उन्होंने अपनी जिंदगी के करीब 20 साल गुजारे थे। उन्होंने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत साल 1959 में रिलीज हुई फिल्म नवरंग से की थी। इस फिल्म में उनका बहुत छोटी सा रोल था। इसके बाद लंबे समय तक उनको फिल्म इंडस्ट्री में संघर्ष करना पड़ा था। करीब पांच सालों तक उन्होंने इंडस्ट्री में एक्टर के रूप में काम पाने के लिए संघर्ष किया था। इसके बाद उन्हें 1964 में फिल्म गीत गाया पत्थरों ने में लीड रोल मिला।<br />जितेंद्र का एक नाम जंपिंग जैक भी है। 60 से 90 के दशक तक हिंदी सिनेमा में अपनी धाक जमाने वाले जितेंद्र की चर्चाएं उनके अनोखे पहनावे के लिए तो होती ही हैं। इंडस्ट्री में वे एक ऐसे इकलौते एक्टर हैं, जिन्होंने अपने पूरे करियर में 80 रीमेक फिल्मों में काम किया।<br />हेमा से शादी नहीं होने के बाद जितेंद्र ने अपनी बचपन की दोस्त शोभा से शाददी की। शोभा से शादी के बाद भी जितेंद्र का नाम उनकी को स्टार्स जया प्रदा और श्रीदेवी के साथ भी जुड़ा था।<br />फिल्मों के अलावा जितेंद्र अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी सुर्खियों में रहे थे। कहा जाता है कि वे हेमा मालिनी से शादी करना चाहते थे। और शादी करने के लिए पहुंच भी गे थे लेकिन धर्मेंद्र ने बीच में आकर शादी रूकवा दी थी।<br />जितेंद्र ने धीरे-धीरे बॉलीवुड में अपनी अलग जगह बना ली। उन्होंने लगभग 200 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है जिनमें कई सुपरहिट रही हैं। एक्टर के साथ उन्होंने निर्माता और निर्देशक के तौर पर भी काम किया और सुर्खियां बटोरीं।<br />जरे जमाने के सुपरस्टार जितेंद्र (Jeetendra) 79 साल के हो गए हैं।<br /><br />कुछ साल पहले जितेंद्र एक नए विवाद में फंस गए थे। दरअसल, उन पर यौन शोषण करने का गंभीर आरोप लगा था। ये आरोप किसी और ने नहीं बल्कि उनकी अपनी कजिन ने ही लगाए थे। उन्होंने शिकायत भी दर्ज कराई है और गिरफ्तारी की मांग की थी। कजिन के मुताबिक ये मामला काफी पुराना था। उस वक्त जितेंद्र की उम्र 18 साल थी और वो उनसे 10 साल छोटी थीं। कजिन ने एक इंटरव्यू में कहा था- फेमिनिस्ट अवेयरेस कैंपेन #METOO की वजह से उन्हें इतने सालों बाद अपनी बात रखने की हिम्मत मिली। हालांकि, इस बात में कितनी सच्चाई थी ये अभी तक सामने नहीं आ पाई।बॉलीवुड रेखा (Rekha) ने 80 के दशक में लगभग हर बड़े निर्माता-निर्देशक और ए